जन सन्देश
मै डाक्टर कृष्ण मिड्डा, विधायक जीन्द, धर्म नगरी में एक जनता का सेवक मात्र हूँ। जीन्द की पवित्र धरती पर मेरा जन्म और इस नगरी की जनता की सेवा करने का मौका मुझे जो जीन्द की जनता ने दिया है उसके लिए ह्रदय से धन्यवाद् करता हूँ। भारतीय जनता पार्टी से हरियाणा विधानसभा से जीन्द क्षेत्र का विधायक होना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। जीन्द की जनता जनार्दन ने मुझे जीन्द के विकास, जीन्द का कायाकल्प, जीन्द की संस्कृति की रक्षा, किसान भाइयो के हक की लड़ाई, गरीबो का सहयोग, बच्चो के लिए अच्छी शिक्षा सुविधाएं, सरकार की योजनाओ को पूर्ण लाभ जनता को मिल सके, यह सुनिश्चित हो सके इसके लिए मुझे चुना है। मुझे पूरा विश्वास है कि मै जनता की उम्मीदों पर खरा उतरा हूँ और इसी तरह जीन्द की जनता से मुझे प्यार और आशीर्वाद मिलता रहेगा।
जीन्द की पवित्र नगरी में मुझे सेवा करने का जो मौका मिला है उसके लिए में स्वयं को भाग्यशाली मानता हूँ। मैंने संकल्प लिया है कि मै इसी तरह निष्पक्ष रूप से अपने क्षेत्र और देश के विकास में योगदान देता रहूँगा।
लोकतंत्र में जनता ही सर्वोपरि होती है और में हमेशा से जनता के हितो के लिए कार्य करता आया हूँ और हमेशा करता रहूँगा। जीन्द के लोगो के प्यार, सहयोग और समर्थन के कारण ही मै एक जनसेवक के रूप में कार्य कर पा रहा हूँ।
सेवा में मेरे प्रेरणा स्त्रोत मेरे पूज्य पिता श्री ब्रह्मलीन डॉक्टर हरिचंद मिड्ढा जी का मार्गदर्शन तथा मेरी माताश्री श्रीमती विद्यावती जी का आध्यात्मिक मार्गदर्शन मुझे प्रेरित करता रहता है
इस प्यार और स्नेह के लिए ह्रदय से आभारी हूँ।
आपका अपना
डॉ. कृष्ण मिढ़ा