कार्य एवं उपलब्ध्यिां

किसान के दर्द को समझते हुए अपने पिता श्री के कार्यकाल में ही दृण्ड सकंल्प लिया कि हर खेत को सिचांई का पानी मिले, इस कड़ी में आपने आगे बढ़ते हुए जीन्द विधानसभा क्षेत्र के सिचाई तंत्र को मजबूत बनाने के लिए निम्न विकास कार्यो एवं परियोजनाओं पर आगे बढ़ते हुए किसान हित में प्रदेश सरकार से मंजुरी दिलवाने का काम कियाः 


क. हांसी ब्रांच नहर की तलहटी को पक्का करवाने से रूकवाया ताकि भूमि का जल स्तर दोहन वास्ते ठीक रहे।

ख. हांसी ब्रांच की सफाई हेतु हरियाणा सरकार से करीबन 18 करोड़ की राशि की मंजुरी दिलवाई।

ग. हांसी ब्रांच से निकलने वाले जीन्द डिस्टीब्यूटी 6 (जे.डी.6), जीन्द डिस्टीब्यूटी 6 ए, दरियावाला माईनर, न्यू शामदों माईनर सहित अनेक माईनरों की रिहैबटीशेन करवाने का काम किया।

घ. आप किसान को फसल हेतू प्रर्याप्त सिचांई हेतु पानी पहुंचाने के लिए जीन्द विधान सभा क्षेत्र के बरसोला, ढ़ाडाखेड़ी, जाजवान और दरियावाला जो वर्तमान में भी हजारों एकड़ भूमि सिचांई बैगर वचिंत है , पानी पहुंचाने के लिए न्यू बरसोला माईनर तथा 4 एल बरसोला की मजुंरी तथा एस्टेशन के लिए निरन्तर आगे बढ़ रहे है।



आपने अपने पिता श्री के कार्यकाल में ही क्षेत्र की चरमराई पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए निरंतर संघर्ष किया और विधायक बनते ही पिताजी के सपनों को पूरा करने के लिए उसी दिशा में आगे बढ़ते हुए, हरियाणा सरकार से क्षेत्र की पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त करवाने के लिए जहां शहर में 400 करोड रुपए की लागत से नहरी जल पर आधारित नहरी स्वतंत्र जल घर बनवाने की मंजूरी दिलवाई। वहीं जींद विधानसभा क्षेत्र के गांव बड़ौदी में करीबन 1 करोड़ रुपए की लागत से पाइप लाइन बिछाने का काम तथा एक डीप-टूयवैल को मंजूरी दिलाने का काम किया। वहीं झांज कलां गांव में  एक बूस्टिंग स्टेशन मंजूर करवाने का काम किया तथा अपने पिताश्री के सपनों को साकार करते हुए, पिताश्री के लंबित कार्य तथा गोद लिए गांव बरसोला में 1.67 करोड़ रुपए की लागत से पेयजल को मंजूरी दिलवाने का काम किया। वहीं ढ़ांडा खेड़ी गांव में भी एक नए बूस्टिंग स्टेशन को मंजूरी दिलाने का काम किया तथा आपके पिताश्री तथा जीन्द की जनता के ह्दय सम्राट स्व. श्री हरिचंद मिड्डा के गोद लिये तीसरे गांव रूपगढ़ में भी 2 करोड़ की लागत से जल घर को मंजुरी दिलवाने का कार्य किया, जिसका निर्माण कार्य निकट भविष्य अतिशीघ्र शुरू होने जा रहा है।



उसी दिशा में आपके ही प्रयासों की बदौलत गांव दरिया वाला में भी एक बूस्टिंग स्टेशन का निर्माण कार्य जारी है। पेयजल व्यवस्था को लेकर आप निरंतर प्रयासरत रहे उसी कारण तथा आपकी मेहनत के बदौलत जाजवान और बरसोला की ढाणी पानी पहुंचने का काम हुआ।


जब 400 करोड़ रुपए की लागत से जींद शहर को नहरी जल पर आधारित जलघर की सौगात मिलेगी तो निश्चित तौर पर जींद के इतिहास का यह बहुत बड़ा कार्य होगा, क्योंकि हरियाणा प्रदेश के सर्वप्रथम 7 जिलों में से एक जिला मुख्यालय जींद ही एक ऐसा जिला है जिसके पास पेयजल हेतु नहरी जल पर आधारित अपना कोई जलघर नहीं था।


जीन्द के विकास को लेकर आप अपने पिताश्री के नक्शे कदम पर चलते हुए निरंतर अपने कार्यकाल के अल्प समय में जींद की सूरत बदलने का बीड़ा उठाते हुए हैं। इस कड़ी में आपने दिन में निरंतर 18 घंटे काम करने का संकल्प लिया है तथा जीन्द सूरत को बदलने की सोच लिए आप निरंतर प्रयासरत हैं। जींद के बदहाल सड़क तंत्र को मजबूत बनाने के लिए अपने पिताश्री स्वर्गीय डाक्टर हरिचंद मिड्ढा  के सपनों को साकार करते हुए जहां बाईपास के निर्माण में तेजी लाने का काम किया। वहीं 6 फरवरी से 10 मार्च 2019 तक आपने दिन रात काम करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक जींद के आवास से हैबतपुर मोड़ तक सड़क के निर्माण को मंजूरी दिलवाने का काम किया। वहीं जींद की सबसे व्यस्त सड़क देवी लाल चौक से नई अनाज मंडी जींद तक सड़क को पूर्ण निर्मित करना तथा बीच में डिवाइड को मंजूरी दिलाने का काम किया। आज स्वर्गीय डाक्टर हरिचंद मिड्ढा भले ही हमारे बीच नहीं है लेकिन उनके दिखाएं मार्ग और उनकी कक्षा में बैठकर जो राजनीति के गुर आपने सीखे की समाज सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है। उसी दिशा में आज जींद का प्रतिनिधि होने के नाते आप अपना जीवन जींद की जनता को समर्पित कर चुके यही कारण है कि आपने विधायक बनने के बाद निरंतर जींद के विकास में गति लाने का काम किया तथा जींद की प्रमुख समस्या बदहाल सीवरेज व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए आपने विधानसभा की अपनी पहली हाजिरी में ही विषय को प्रमुखता से उठाते हुए जींद के शिविर तंत्र को मजबूत बनाने हेतु विशेष बजट की मांग कर दी तथा प्रदेश की सरकार ने जिसको गंभीरता से लेते हुए बदहाल सीवरेज तंत्र को दुरुस्त बनाने हेतु डीपीआर ( डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट)  तैयार करवाने का आदेश जारी कर दिया। आपके पिताश्री के प्रयासों की बदौलत और आपकी कठिन मेहनत  मेहनत से ही अहिरका एसटीपी से कालवा-किनाना  ड्रेन तक की लाइन को मंजूरी मिलने का काम हुआ। आपकी कुशल निपुणता तथा  परिपक्वता से ही जींद शहर की अमृत योजना दोबारा सही दिशा में आगे बढ़ रही है। जिससे ना केवल जींद शहर के बरसाती पानी की निकासी होगी अपितु सीवरेज व्यवस्था को दुरुस्त करने में अहम रोल अदा करेगी।



जींद शहर की  बदहाल चिकित्सा व्यवस्था को लेकर पूज्य पिताश्री की तरह ही आप भी निरंतर  जींद शहर की स्वास्थ्य सेवाओं को बहाल करने हेतु प्रयासरत है। आपके ही प्रयासों की बदौलत सदन में जोरदार मांग उठाए जाने पर हरियाणा प्रदेश की सरकार ने वित्त वर्ष 2019-20 के बजट अनुमानों में जींद शहर के मेडिकल काॅलेज के लिए 550 करोड रुपए की राशि का प्रावधान किया। जींद शहर के सामान्य अस्पताल डाक्टरों की भारी कमी को देखते हुए आपने प्रदेश के यशस्वी स्वास्थ्य मंत्री श्रीमान अनिल विज तथा डीजी हेल्थ से मुलाकात कर करीब 10 डाक्टरों की नियुक्ति जींद के सामान्य अस्पताल में करवाने का काम किया जींद के जींद के लोगों के स्वास्थ्य के प्रति आपकी गंभीरता आपका और जींद की जनता का जुड़ाव बयां करती है। क्योंकि आपने अपने पिता श्री की राजनीति कक्षा में बैठकर जो मूलभूत सुविधाओं का मंत्र सीखा है। उसी का नतीजा है की आप जींद की जनता की मूलभूत सुविधाओं के लिए निरंतर लड़ाई लड़ रहे हैं चाहे वह विपक्ष में रहते लड़ी हो या फिर जींद उपचुनाव के बाद हरियाणा सरकार का हिस्सा होते हुए।



आपने विधायक बनते ही सामाजिक कार्यों में अपनी रुचि दिखाते हुए सर्वप्रथम जींद विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण और शहर या क्षेत्र की शिव भूमि ( श्मशान घाट)  के जिर्णाेउद्वार हेतु प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री से कुल मिलाकर 4 करोड रुपए की राशि क्षेत्र की शिव भूमि हेतु मंजूर करवाने का काम किया। जिस पर बड़ी तेजी से कार्य जारी है। अपने पूज्य पिताजी के नक्शे कदमों पर आगे बढ़ते हुए गरीब आदमी की आस बढ़कर आपने फ्री मेडिकल मेडिकल कैंपों का आयोजन निरंतर जारी रखा है।