हरियाणा विधान सभा 2019 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी के रूप में जीन्द से निर्वाचित विधायक डाक्टर कृष्ण मिड्डा जी, अपनी विनम्र, ईमानदार, हर समय दीन-दुखियों कि सेवा में दिन रात मौन-साधक की तरह कार्यरत छवि के लिए जाने जाते है। हम सब गौरवान्वित हें, ऐसे व्यक्ति को जीन्द का विधायक पाकर।

समाज सेवा में सक्रियता तथा अपने पिताश्री के विधायक कार्यकाल के दौरान जो आपने धूरी का काम किया तथा राजनीतिक परिपक्वता प्राप्त की वहीं से ही डाक्टर कृष्ण मिड्डा जी को हरियाणा प्रदेश के राजनीतिक के उभरते सितारे के रूप में जाना जाने लगा। उनकी लोकप्रियता को देखकर भारतीय जनता पार्टी की ओर से उन्हें जीन्द उपचुनाव के महत्वपुर्ण चुनाव में पार्टी के प्रतिनिधि के रूप में खड़ा किया गया। राजनीति के माध्यम से डाक्टर कृष्ण मिड्डा जी ने क्षेत्र के विकास की दिशा में ईमानदार प्रयास किये एवं उनकी छवि एक निष्ठावान, समर्पित, ईमानदार और न्यायप्रिय नेता के रूप में स्थापित हो गयी।

Recent Photographs

satta king gali